दिलीप घोष और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एंबुलेंस को रास्ता देने से इंकार कर दिया

पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के कथित तौर पर रैली में एंबुलेंस को रास्ता ने दिए जाने को लेकर उन्‍होंने ट्वीट किया है. दिलीप घोष ने ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया और कहा, "कृष्णानगर में एक खाली एंबुलेंस को शांतिपूर्ण सभा में भेजा गया जिससे अफरा-तफरी मचे. एंबुलेंस ड्राइवर काफी देर तक वहीं खड़ा रहा. इस मौके पर 25000 लोग मौजूद थे जिन्होंने ये सब देखा. मौके पर मीडिया कर्मी भी मौजूद थे." इसके बाद दिलीप घोष ने लिखा, "यह बीजेपी की संस्कृति है कि लाखों की भीड़ में भी एंबुलेंस को जाने दें."