महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के लोगों से अपील की है कि वे बेवजह घर से बाहर न निकलें। उन्होंने कोरोना को ‘एक वायरस के विरुद्ध युद्ध’ करार देते हुए इसमें जनता से सहयोग की अपील की है।
उद्धव ठाकरे ने वीरवार को टेलीविजन के जरिए राज्य की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस बीमारी से भयभीत होकर या घबरा कर नहीं बल्कि प्रतिबद्धता के साथ इससे लड़कर ही इसे हराया जा सकता है। करीब 10 मिनट के अपने उद्बोधन में उद्धव ने कहा कि लोगों को कोरोना से घबराना नहीं चाहिए। बल्कि अपने घरों से बेवजह बाहर निकलने से बचना चाहिए, बल्कि बाहर निकलना बिल्कुल बंद कर देना चाहिए। ताकि भीड़भाड़ से बचा जा सके। इस विषाणु को फैलने से रोकने का यही एकमात्र रास्ता है। हम यातायात के सार्वजनिक साधनों को बंद करने का कठोर निर्णय नहीं लेना चाहते। लेकिन हमें गैरजरूरी यात्राएं नहीं करनी चाहिएं।