ये शहर हर साल कचरे से कमा रहा हैं करोड़ों रुपये.

जो कचरा देश के बाकी शहरों के लिए बोझा बना हुआ है, वही कचरा मध्य प्रदेश के इंदौर नगर निगम के लिए आमदनी का जरिया बन गया है. यहां कचरे से हर साल चार-पांच करोड़ रुपये की कमाई हो रही है. साथ ही यह तीन सालों से देश के सबसे साफ-सुथरे शहर का तमगा भी हासिल कर रहा है. इंदौर कभी आम शहरों की तरह हुआ करता था, मगर आज वह देश में एक खास पहचान बना चुका है. बीते तीन सालों से देश का सबसे स्वच्छ शहर बना हुआ है. चौथे साल की पहली दो तिमाही में भी इंदौर अपनी स्थिति को बनाए हुए है। इंदौर में यह अचानक नहीं हुआ है.